हॉकी इंडिया ने की राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 60 जूनियर खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली ।  हॉकी इंडिया ने रविवार को बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) केन्द्र में 11 मार्च से शुरू होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 60 जूनियर खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 21 दिवसीय फिटनेस और रूटीन प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 मार्च को होगा। राष्ट्रीय शिविर में कुल छह गोलकीपर, 15 डिफेंडर, 18 मिडफील्डर्स और 21 फॉरवर्ड खिलाड़ियों को बुलाया गया है।
शिविर को लेकर हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि यह इस वर्ष का हमारा पहला शिविर है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ प्रतिभाओं के सर्वोत्तम संभावित पूल पर एक नज़र डाल सकें। हमें विश्वास है कि यह राष्ट्रीय शिविर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने वाला है क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने अपने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

जूनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर: पवन,प्रशांत कुमार चौहान,आकाशदीप सिंह,अनंत विश्वकर्मा,राकेश दहिया,साहिल कुमार नायक।
डिफेंडर: मनदीप मोर,परमप्रीत सिंह,सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा,संजय, दिनचंद्र सिंह मोइरंगथेम, लुगुन सिरिल,मासूम मुंडा,राजिंदर सिंह, प्रिंसपाल सिंह,एच. त्रिशूल गणपति,पंकज, शारदा नंद तिवारी, आकाशदीप सिंह, मोईन अली।
मिडफील्डर्स: विशाल अंतिल,यशदीप सिवाच,विष्णु कांत सिंह,रविचंद्र सिंह मोइरंगथेम,नीरज कुमार वारिबम,अक्षय अवस्थी,गोपी कुमार सोनकर,ग्रेगरी एक्स,जसविंदर सिंह,राहुल कुमार,गीत सिंह ठाकुर,सुखमन सिंह,मनीष यादव,नबीन कुजूर,पिंकल बराला,सूर्या एन एम,सुंदरराम राजावत,विनीत।
फॉरवर्ड: गुरसाहिबजीत सिंह,मनिंदर सिंह,बॉबी सिंह धामी,सुदीप चिरमको,राहुल कुमार राजभर,दिलप्रीत सिंह,अर्शदीप सिंह,अमनदीप सिंह,शिवम आनंद,प्रभजोत सिंह,अरिजीत सिंह हुंदल,गुरवीर सिंह,किशन कन्नौजिया,राहुल,पूवन्ना सी बी,वेंकटेश केनेखे,उत्तम सिंह, अंकित पाल,सुनीत लाकड़ा,के. तिरस,एस. कार्थी।

This post has already been read 6014 times!

Sharing this

Related posts