हार्दिक पटेल 14 फरवरी को आएंगे रामगढ़

रामगढ़। गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल 14 फरवरी को रामगढ़ आएंगे। वह रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित संविधान व सामाजिक सहिष्णुता बचाओ महासभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बुधवार को कांग्रेस नेता शिवलाल महतो ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
महतों ने बताया कि भाजपा ने देश और राज्य में संविधान को बर्बाद करके रख दिया है। अब समय आ गया है कि देश की जनता इस भाजपा को अपना जवाब दें। झारखंड के किसानों, मजदूरों, विस्थापित लोगों और युवाओं को भाजपा सरकार केवल ठगने का काम कर रही है   ।  झारखंड के किसानों की जमीन को पूंजीपतियों को दिया जा रहा है और यहां के लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा। लेकिन अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध जनता जाग चुकी है और आगामी संसदीय चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा। हार्दिक पटेल रामगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए देश और राज्य के किसानों की कर्ज माफी के साथ युवाओं के रोजगार के मुद्दे को भी उठाएंगे।

 

This post has already been read 6971 times!

Sharing this

Related posts