Giridih : सड़क किनारे गोलगप्पे के ठेले के पास लड़की को कब प्रेम हो गया पता नहीं चला। वह गोलगप्पा खाते-खाते ठेले वाले को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद रोज-रोज गोलगप्पे खाने के बहाने मिलना-जुलना शुरू हुआ। प्रेम बढ़ता ही गया और दोनों भाग निकले। लड़की के स्वजनों ने गिरिडीह पुलिस के पास गोलगप्पा बिक्रेता की शिकायत की है। प्रेम में फंसाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। अब लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस गोलगप्पा बेचने वालों की तलाश कर रही है.
Business : बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित
गोलगप्पा खिलाकर चुरा लिया दिल :
इस संबंध में युवती के स्वजनों ने नगर थाने में आवेदन देकर युवती को बरामद करने और आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आरोपित युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है, जबकि युवती भंडारीडीह मोहल्ले की रहने वाली है।
क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है
उज्जैन से आकर ठेले पर बेच रहा था गोलगप्पा
उज्जैन का युवक झारखंड के गिरिडीह में जिले में गोलगप्पा बेचने आया था। वह किराये पर मकान लेकर काफी दिनों से रह रहा था। वह सड़क किनारे ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचने का काम करता था। इसी क्रम में दोनों को एक-दूसरे के नजदीक आए थे। लड़की और गोलगप्पा बिक्रेता के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें