कौशल विकास में उत्कृष्टता के लिए गोड्डा जिले को पुरस्कार

  • अदाणी फाउंडेशन संचालित फुलो-झानो वस्त्र उत्पादन केन्द्र का अहम योगदान

गोड्डा। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा देशभर में कौशल प्रशिक्षण परियोजनाओं के अंतर्गत जिला कौशल विकास में उत्कृष्टता के लिए गोड्डा जिले को पुरस्कृत किया गया है. जिले को यह पुरस्कार कौशल विकास के क्षेत्र में किये गये अभिनव कार्यों के लिए प्राप्त हुआ है. इसमें अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे फुलो झानो ड्रेस मेकिंग केन्द्र के अलावा और लेमन ग्रास की खेती को विशेष रूप से मान्यता प्राप्त परियोजनाओं में शामिल किया गया है. फुलो झानो वस्त्र उत्पादन केन्द्र से करीब पन्द्रह सौ महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो सरकारी स्कूल के बच्चों के ड्रेस तैयार करने का काम कर रही है। सिकटिया और पथरगामा में दो मेगा वस्त्र उत्पादन केन्द्र चल रहे हैं जबकि सुन्दरपहाड़ी में तीसरे वस्त्र उत्पादन केन्द्र का शिलान्यास खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने हालिया दौरे के दौरन किया है। इस अवसर पर उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी ने उन सभी टीमों और व्यक्तियों को धन्यवाद और बधाई दिया जिन्होंने इन सभी परियोजनाओं के पीछे काम किया है. वहीं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा कहा गया कि गोड्डा जिले को उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना जाना उनके द्वारा किये गये प्रयासों को दर्शाता है. दरअसल देशभर में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा चल रहा कौशल प्रशिक्षण परियोजना वर्ल्ड बैंक के संकल्प कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे हैं।

This post has already been read 9150 times!

Sharing this

Related posts