इंग्लैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला में गेल का धमाल, लगाए 39 छक्के

सेंट लूसिया ।  इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। हालांकि यह श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रही लेकिन गेल ने अपने बल्ले से बता दिया कि उन्हें क्यों विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाता है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में गेल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। गेल ने चार मैचों में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। इस श्रृंखला में 162 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। पांचवें और निर्णायक एकदिनी में तो उन्होंने 77 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के लगाए। इसके अलावा वह एकदिनी क्रिकेट में गेल सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने यह अर्धशतक मात्र 19 गेंदों में जड़ा था।

This post has already been read 9653 times!

Sharing this

Related posts