धनबाद । धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना अंतर्गत खेराबेंदा निवासी गाजोराम महतो ने अपने 12 वर्षीय भतीजी के साथ मुहं काला किया। पुलिस गाजोराम महतो को गुरुवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि शौच के लिए खेत में गई युवती के साथ अंधेरा का फायदा उठाकर गाजोराम महतो ने खेत में दुष्कर्म किया और धमकी दिया कि किसी को बताना नहीं , तो जान से मार देंगे । इसके बाद लड़की डरी सहमी घटना के बार में परिजनों को बताया। घटना को लेकर परिजनों ने हरिहरपुर थाना में गाजोराम पर मामल दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर गाजोराम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।
This post has already been read 7190 times!