फ्लोरिडा : नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, 140 लोग थे सवार

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में बोइंग 737 विमान के नदी में गिरने की खबर है। नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान 140 लोग विमान में सवार थे जिसमें 133 यात्री और 7 क्रू मैंबर थे। गनिमत यह रही कि जहाज गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ और वह डूबा नहीं। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया है। जैक्शनविले के मेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारा एक कमर्शल प्लेन नदी में चला गया है। हमने अपने फायर ऐंड रेस्क्यू को घटना की जानकारी दे दी है। वे अपने काम में लग गए हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

This post has already been read 8180 times!

Sharing this

Related posts