फ्लिपकार्ट संस्थापक सचिन बंसल करेंगे ओला कैब में 650 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल कैब सेवाप्रदाता कंपनी ओला में निवेश करेंगे। ये निवेश लगभग 650 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी ने बताया कि बंसल ये निवेश एक निजी निवेशक की हैसियत से कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिन बंसल ने कहा कि ओला भारत की सबसे उपभोक्ता मित्रवत् कंपनियों में है। यह देश के कारोबारी जगत में एक गहरा प्रभाव बना रही है। ओला वैश्विक शहरी यातायात सेक्टर में तेजी से उभर रही है। अपने प्लेटफॉर्म के जरिए ओला एक अरब भारतीयों को सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रख रही है। ओला आज भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है।
ओला संस्थापक भावीश अग्रवाल ने बंसल को एक निजी निवेशक के रूप में आने के लिए बधाई दी। अग्रवाल ने कहा कि मैं सचिन बंसल को एक निवेशक के रूप में ओला कैब्स से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सचिन भारतीय कारोबारी जगत में नए कारोबारियों के लिए एक प्रेरणा हैं। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिससे हम एक प्रभावी कारोबार स्थापित करने में कामयाब हो सकेंगे।

This post has already been read 8426 times!

Sharing this

Related posts