डुमरी (गिरिडीह) : गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर एक भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कार में सवार एक अन्य सुरक्षित है. कार में कुल 10 लोग सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार जाईलो कार से लोग केन्दुआ से बारहचटी तिलक चढ़ाने जा रहे थे. निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर कार अचानक से पलट गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हैं. घायलों में 2 की हालत गंभीर है, वहीं एक अन्य सुरक्षित बताया जा रहा है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कार से सभी को निकाला. जिसमें पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया.
This post has already been read 6246 times!