मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया


गोड्डा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निदेशानुसार+2विद्यालय गोड्डा में मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया । +2 उच्च विद्यालय गोड्डा में पीठासीन पदाधिकारी एवम मतदान पदाधिकारी-1 ,2,3,का प्रशिक्षण हुआ |

जो अलग-अलग तिथियों में मास्टर प्रशिक्षक एवम नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से चलाया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी एवम मतदान पदाधिकारी-p1,p2 p3 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी को ई.वी.एम. बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट ,वीवीपेट इत्यादि को कैसे जोड़ा जाता है, कैसे मॉक पोल कराया जाता है, किस प्रकार की समस्या आ सकती है और उसका निदान कैसे किया जाता है की जानकारी दी गई।


सभी पीठासीन पदाधिकारी को निदेश दिया कि ट्रेनिंग के पूर्व जो किताब उन्हें उपलब्ध कराई गई है उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर ले जिससे की चुनाव कार्य की समझ अच्छी तरह से हो जाए साथ ही सभी तरह के प्रपत्र भरने की भी जानकारी दी गई ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार के समस्याओ का सामना नही करना पड़े। पोड़ैयाहाट, गोड्डा तथा महागामा विधानसभाओं में एक एक महिला मतदान केंद्र बनाया जा रहा है जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगे प्रशिक्षण के दौरान कुल 36 महिलाओं ने भाग लिया।
पूर्व में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान P1 P2 P3 पीठासीन पदाधिकारी जो छूटे हुए थे उन लोगों को भी प्रशिक्षण दिया गया । उपायुक्त महोदया द्वारा नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निदेश दिया गया है कि प्रतिदिन प्रशिक्षण के उपरांत उपस्थिति पंजी उपायुक्त को उपलब्ध कराई जाय ताकि प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा की जाय एवम शतप्रतिशत प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा सके।। सभी पीठासीन पदाधिकारी एवम मतदान पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बिना अनुपस्थित रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव कार्यो को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने में अपना सहयोग करे।

This post has already been read 5923 times!

Sharing this

Related posts