साउथ के सितारे चिरंजीवी की फिल्म के सेट पर आग

मुंबई। तेलुगु फिल्मों के दिग्गज सितारे चिरंजीवी की फिल्म की हैदराबाद में चल रही शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई, लेकिन राहत की बात ये थी कि इस दौरान सेट पर कोई नहीं थी, इसलिए यूनिट के लोग सुरक्षित रहे। मिली जानकारी के अनुसार, चिरंजीवी के फामहाउस पर ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक सेट तैयार किया गया था। शुक्रवार की दोपहर को लोगों ने इस सेट से धुआं उठते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की गाडियां घटना स्थल पर पंहुच गईं और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि लंच ब्रेक होने की वजह से सेट के आसपास कोई नहीं था। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना गया, लेकिन अच्छी बात ये रही कि आग ज्यादा नहीं फैली। इस सेट पर चिरंजीवी की नई फिल्म सेरा नरसिम्हा रेड्डी की शूटिंग हो रही थी। आंध्र प्रदेश के महान स्वतंत्र सेनानी की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे रामचरन तेजा कर रहे हैं और प्रमुख भूमिकाओं में चिरंजीवी के साथ नयनतारा और तमन्ना हैं। बालीवुड के महान सितारे अमिताभ बच्चन इस फिल्म में मेहमान भूमिका निभा रहे हैं। ये पहला मौका है, जब अमिताभ बच्चन ने किसी तेलुगु फिल्म में काम किया है।

This post has already been read 7040 times!

Sharing this

Related posts