लोयाबाद । वार्ड संख्या सात के सेन्द्रा स्टॉफ कॉलोनी में बुधवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड सात के पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता के संरक्षण में शिविर संपन्न हुई। शिविर में कुल 115 लोगों की नेत्र जांच किया गया। जांच के दौरान 15 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। शिविर में आए अन्य मरीजों को जरूरत के अनुसार पावर का चश्मा व दवा दी गई। शिविर में डा० नीरज कुमार सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) अपने सहयोगियों के साथ मरीजों की जांच की।डा० सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद पाये गए मरीजों की निरसा स्थित अस्पताल में ऑपरेशन की जाएगी। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिन्हा, कृष्णा निषाद, मिथिलेश साहा, दीपक मिश्रा, शंभू चौहान, विजय कुमार, गौतम पाल आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
This post has already been read 10672 times!