चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा की अध्यक्षता में ई.भी.एम. तैयार करने को लेकर रबर पैड अथवा बुष में परिवर्तन करने से संबंधित मान्यता प्राप्त राजीनिक दलों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रेक्षक, लेखा-व्यय, उप विकास आयुक्त, ए.आर.ओ. चतरा/सिमरिया/पांकी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/चुनावी प्रत्याषी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में पांकी निर्वाचन क्षेत्र का ऑनलाइन के माध्यम से ई.भी.एम. का सेकेंड रैंडमाइजेषन किया गया। जिसके पष्चात उपायुक्त महोदय ने ई.भी.एम. तैयार करने को लेकर ई.भी.एम. में लगे रबर पैड/बुषेस को बदले जाने की जानकारी दिया। उपायुक्त महोदय ने सभी राजनीतिक दलों को कल दिनांक-18.04.2019 से चतरा कॉलेज चतरा में प्रारंभ होने वाले ई.भी.एम. तैयार करने की जानकारी दी गई । साथ ही राजनीतिक दलों को अपने इलेक्षन एजेंट या चुनाव प्रत्याषी को स्वयं उक्त स्थल पर ई.भी.एम. तैयारी के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया। ई.भी.एम. में लगने वाले रबर पैड/बुषेस को बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों को दिखाया गया। उपायुक्त महोदन ने बताया कि ई.भी.एम. तैयारी के समय भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी किन्ही पांच रबर पैड/बुषेस को काट कर भी देखने की मांग करता है तो उसे दिखाया जायेगा।
This post has already been read 9368 times!