रामगढ़ की सड़कों से हटेंगे अतिक्रमण, यात्रियों की सुविधा होगी बहाल : डीसी

रामगढ़। रामगढ़ की सड़कों पर से अतिक्रमण हटाएं और वहां यात्रियों की सुविधा को बहाल की जाए। यह आदेश बुधवार को डीसी राजेश्वरी बी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में जारी किया। समाहरणालय के सभागार में डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग 33 एवं 23 की समीक्षा की गई है। राजमार्ग के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि कुजू से माण्डू के बीच सड़क पर जीतने गड्ढे हैं उनको भरा जाए। चूटूपालू घाटी के दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में लाइट लगाने, ललकी घाटी, गण्डके मोड़ पर राम्बल स्ट्रीक एवं डिवाइडर ठीक करने, एन एच 33 पर जहां मास्क लाइट नहीं जलती उसे ठीक करने, घाटो क्षेत्र में सड़क पर ऊंचा चेकनाका, ब्रेकर लगाना, माण्डू पहाड़ घाटी पर लगे कचरे को सड़क पर से हटाने, चुटुपालु घाटी में लाइट लगाने, सड़क सुरक्षा संबंधी सूचना पट लगाने, डीवीसी चौक, गोला एवं चितरपुर में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, कोठार मोड़ के पास चौराहा को ठीक करने, प्रति 50 वाहनों का भार तौलते हुए उपायुक्त कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके अलावा टॉल प्लाजा के पास अधिक क्षमता वाले लोडिंग वाहनों को रोकने, सुभाष चौक पर ब्रेकर लगाने, पटेल चौक से सांडी के बीच जगह जगह पर पोट होल को ठीक करने को कहा गया।
घाटी में हर दिन एक घंटे होगी गाड़ियों के जांच
डीसी ने कहा कि चुटुपालु घाटी में हर दिन रात में 9ः00 बजे से 10ः00 के बीच बड़ी गाड़ियों की चेकिंग की जायेगी। इस दौरान जो चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी आदेश दिया कि जो अधिकारी बैठक में नहीं आते उन पर कारवाई की जायेगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह परिवाहन पदाधिकारी अंन्नत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 8318 times!

Sharing this

Related posts