कोलोराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका)। निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स ने ऊपरी वायुमंडल में तेज हवाएं चलने का हवाला देते हुए अपने पहले वाणिज्यिक प्रक्षेपण को टाल दिया है। एजेंसी फाल्कन हेवी रॉकेट का प्रक्षेपण करने वाली थी। कंपनी ने बुधवार को बताया कि अब प्रक्षेपण बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। रॉकेट सऊदी अरब के उप्रगह अरबसैट को लेकर रवाना होने वाला है। गौरतलब है कि फाल्कन ने एक साल पहले कंपनी के संस्थापक एलेन मस्क के उपग्रह टेस्ला रोडस्टर को बतौर परीक्षण कक्षा में स्थापित किया था।
This post has already been read 6642 times!