मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा (Marwari Yuva Manch Female Dedication Branch) रांची द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 19 जनवरी हरमू चौक में car dustbin का वितरण हुआ एवं नवजात बच्चे एवं उसकी मां को खाने पीने का सामान नए कपड़े एवं कैश पैसे दिए गए ताकि वह अपनी दवाइयों और जरूरत के सामान ला सके
इसे भी देखे : श्री अग्रसेन स्कूल में सीबीएसई परीक्षा टर्म 2 पर सेमिनार
प्रांतीय स्वच्छता प्रभारी विनीता सिंघानिया ने कहा कि हम लोग कार डस्टबिन का वितरण करके लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं बहुत सारे लोग कार में बैठे बैठे कूड़ा इधर-उधर फेंक देते हैं हमारा उद्देश्य यही है कि वह यहां वहां ना फेंक कर कार डस्टबिन में ही उस कूड़े को रखें और सही जगह उसे फेंके स्वच्छ भारत अभियान यह केवल एक जन की जिम्मेदारी नहीं यह पूरे समाज के लोगों की जिम्मेदारी है
इसे भी देखे : लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट ने किये अनेकों सेवा कार्य
शाखा के अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सचिव स्वेता भाला मंडलीय उपाध्यक्ष सचिन मोतीका मुख्यालय उपाध्यक्ष रोहित शारडा नव वर्तमान मीना टाई वाला पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान एवं इस कार्यक्रम की संयोजिका विनीता झुनझुनवाला आदि उपस्थित रही यह जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दी
This post has already been read 33965 times!