धनबाद । मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को लेकर धनबाद एसडीओ ने जिले के सभी 86 परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। परीक्षा 20 फरवरी से आरंभ होकर 9 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए 19 फरवरी की रात 12 बजे से धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद सभी 86 परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में किसी प्रकार की सभा, धरना-प्रदर्शन करना या पांच से अधिक व्यक्तियों का मजमा लगाना, लाउड स्पीकर का उपयोग करना आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
This post has already been read 8977 times!