बोकारो : धनबाद-बोकारो के NH 32 का हो रहे चौड़ीकरण को लेकर सड़क निर्माण कार्य में अवरोध अतिक्रमण पर सीओ दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. कुल 30 वैसे घरों को नोटिस किया गया था, जिनका जमीन सड़क चौड़ीकरण करने में आ गया था और उनके मुआवजे का भुगतान 6 माह पहले ही कर दिया गया था. उसके बावजूद भी वो लोग अतिक्रमण किये हुए थे. उन 30 घरों में से 10 घरों पर बुलडोजर चला और अतिक्रमण मुक्त किया गया. यह अतिक्रमण अभी लगातार दो से तीन दिनों तक चलेगा और बाकि सभी घरों और दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.
इस अभियान में चास सीओ दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान जिला प्रशासन के तरफ से अतिक्रमणकारियों को भुगतान किए जाने के बाद कई बार नोटिस दिया गया. साथ ही लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट करने के बावजूद भी इनलोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसको लेकर आईटीआई मोड़, जोधाडीह मोड़ और तलगड़िया मोड़ से अतिक्रमण हटाया गया है.
This post has already been read 8370 times!