रामगढ़। रामगढ़ सदर अस्पताल में सोमवार को डायलिसिस सेंटर का डेमोंसट्रेशन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ उदय श्रीवास्तव एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस पी सिंह मौजूद थे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि डेमोंसट्रेशन के उपरांत मरीज सदर अस्पताल आकर अपना डायलिसिस करा सकेंगे।
इसे भी देखें : क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि
गरीबी रेखा के नीचे, कम आय वाले अथवा आयुष्मान कार्ड धारकों का डायलिसिस निशुल्क किया जाएगा। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों को डायलिसिस के लिए 1206 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय लगातार कार्य कर रहा है। इस डायलिसिस सेंटर का लाभ रामगढ़ जिला वासियों को मिलेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 14263 times!