रामगढ़ : रामगढ़ जिले के अरगडा स्थित भूली क्वाटर, चुना भट्ठा सिरका, झोपड़ी काॅलोनी में बीते 8 दिनो से बिजली गुल है।
इस मुद्दे को लेकर वहां रह रहे लोगों का सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। इसके बाद सभी महिला, पुरुषो, बच्चो ने सिरका कोलियरी कांटा घर के समीप सुबह 7 बजे एकत्रित होकर प्रबंधन के प्रदर्शन करते हुए मोर्चा खोल दिया। इससे लोकल सेल गाड़िया घंटो खड़ी रही। इस संबध में ग्रामीण राकेश कुमार एक्का, महावीर भुईया, प्रभु राम ने एक साथ बताया कि बीते 8 दिनो से पूराना पिट आॅफिस के पास लगा ट्रांसफार्मर बनाने के नाम पर हमारे काॅलोनी की बिजली प्रबंधन के द्वारा काटी गई है। बिजली गुल होने से काफी परेशानी हो रही है। यहां तक कि अभी बच्चों के फाइनल परीक्षा हो रही है उसमें बच्चे पढ भी नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से आंदोलन का रूख अपनाना पडा।
इधर प्रबंधन के सिरका पीओ एकेबी सिंह ने आंदोलनकारीयो से फोन पर बातचीत की, जिसमें तत्काल बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर 9 बजे लगभग दो घंटो के बाद सभी लोग आंदोलन से वापस लौटे। मौके पर युगेश नायक, विद्यापति, हरिदेव पासवान, अशोक सिन्हा, बंधन भुईयां, सुखराज भुईयां, अरुण राम, किसमतिया देवी, रेखा देवी, अनुराधा देवी, जयंती देवी समेत दर्जनो महिला, पुरुष मौजूद थे।
This post has already been read 7219 times!