रांची । रांची के नामकुम में एक मार्च को हुए सुबीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में संजय टोप्पो, शंकर बेदिया और सिमोन तिग्गा शामिल हैं।
एएसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुबीर टोप्पो की हत्या संपत्ति विवाद में उसके भाई संजय टोप्पो ने की थी। सुबीर की हत्या 26 फरवरी की रात को ही उसके घर में कर दी गई थी। शव को छुपाने की नीयत से नामकुम के सिजुसेरेंग जंगल के गड्ढे में उसे दफना दिया गया था। शव को दफनाने में प्रयुक्त कुदाल और रेड कलर की मारुति वैन को जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने 1 मार्च 2019 को नामकुम थाना क्षेत्र के सिजुसेरेंग जंगल में मिट्टी में दबा एक अज्ञात शव बरामद किया था। इस मामले में नामकुम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान के क्रम में समाचार पत्र के माध्यम से मृतक के फोटो को प्रकाशित कराया गया। बाद में मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कोकर गितिल कोचा के पाहन टोली के रहने वाले सुबीर टोप्पो के रूप में की गई थी।
एएसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुबीर टोप्पो की हत्या संपत्ति विवाद में उसके भाई संजय टोप्पो ने की थी। सुबीर की हत्या 26 फरवरी की रात को ही उसके घर में कर दी गई थी। शव को छुपाने की नीयत से नामकुम के सिजुसेरेंग जंगल के गड्ढे में उसे दफना दिया गया था। शव को दफनाने में प्रयुक्त कुदाल और रेड कलर की मारुति वैन को जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने 1 मार्च 2019 को नामकुम थाना क्षेत्र के सिजुसेरेंग जंगल में मिट्टी में दबा एक अज्ञात शव बरामद किया था। इस मामले में नामकुम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान के क्रम में समाचार पत्र के माध्यम से मृतक के फोटो को प्रकाशित कराया गया। बाद में मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कोकर गितिल कोचा के पाहन टोली के रहने वाले सुबीर टोप्पो के रूप में की गई थी।
This post has already been read 10925 times!