18 लाख की लूट का खुलासा, कैश और हथियार के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली : के नरेला इलाके में हुई 18 लाख की लूट की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और कैश बरामद किया है। 25 जून को नरेला थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।

बैग में 18 लाख रुपये थे। पिछले मंगलवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस घटना व्यापारी के पांव में गोली भी लगी थी। पुलिस के मुताबिक 25 जून को दिल्ली के नरेला में मनीराम नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने लोकल मुखबिर की मदद से मामले को सुलझा कर आरोपियों को दबोच लिया। ये अपराधी पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। एक अपराधी यूपी का रहने वाला है तो एक दिल्ली के बेगमपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इनकी मदद नरेला के एक लोकल युवक ने की थी।

This post has already been read 8712 times!

Sharing this

Related posts