Ramgarh : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी चचेरी बहन रेखा सोरेन की सगाई में शामिल होने वाले हैं। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आने से पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन नेमरा गांव पहुंची। उन्होंने अपनी ननद रेखा सोरेन के साथ चुमावन कार्यक्रम में शामिल हुई।
और पढ़ें : 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि पत्नी का शव भी रात को घर के समीप कुंए में पड़ा मिला
उन्होंने बारातियों में आए सभी लोगों का स्वागत किया। कल्पना सोरेन और उनकी ननद रेखा सोरेन ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक लंबे समय के बाद उनके घर में बेटी की शादी हो रही है। रेखा की शादी बोकारो जिले के झोबड़ो गांव में तय हुई है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे परिवार के बीच बड़ा उत्साह बना हुआ है।
इसे भी देखें : ब्राह्मण युवक और मुस्लिम युवती ने मंदिर में किया प्रेम विवाह, समेत पांच ख़बरें
यहां बुजुर्ग से लेकर बच्चे और खासकर महिलाओं में तैयारियों को लेकर पहले से ही उत्साह था। शादी की तैयारी को लेकर कल्पना सोरेन पहले भी नेमरा आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर में खुशी का माहौल है। इस खुशी में रामगढ़ जिला वासी शामिल हुए हैं। इसलिए उन सभी को मैं बधाई देती हूं।
This post has already been read 8235 times!