लंदन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन यूरो टी-20 स्लैम के पहले संस्करण में खेलते नजर आएंगे। स्टेन इस लीग में मार्की खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। इस लीग की शुरूआत 30 अगस्त से हो रही है। यह लीग ऑयरलैंड,नीदरलैंड और स्कॉटलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। लीग में छह फ्रैंचाइजी शामिल हैं। इस लीग के लिए ग्यारह खिलाड़ियों को मार्की खिलाड़ी के तौर पर रखा गया हैं, जिनमें शाहिद अफरीदी, क्रिस लीन,शेन वॉटसन, बाबर आजम ,ब्रैंडन मैकुलम,ल्युक रोंची, डेल स्टेन, इयोन मोर्गन,जेपी डुमिनी,इमरान ताहिर और राशिद खान शामिल हैं। बता दें कि डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं और 439 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 125 एकदिनी में 196 विकेट लिए हैं, जबकि 44 टी-20 में उनके नाम 61 विकेट हैं।
This post has already been read 8527 times!