नववर्ष पर ध्वजाधारी धाम और पंचखेरो डैम में भीड़

कोडरमा। नये वर्ष के स्वागत को लेकर बुधवार को कोडरमा ध्वजाधारी धाम समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। अभी से ही क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहे पर युवक डीजे लगाकर जश्न मनाने में जुटे हुए हैं। नववर्ष को लेकर सबसे अधिक भीड़ ध्वजाधारी पहाड़ में देखने को मिल रही है। जंगल और पहाड़ से घिरा ध्वजाधारी बहुत ही धार्मिक स्थल है। वहीं मरकच्चो प्रखंड में सबसे अधिक भीड़ पंचखेरो डैम में देखने को मिलेगी। जंगलों व पहाड़ियों से घिरा यह जलाशय सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हजारों की संख्या में पहुंचे मेहमान साइबेरियन पक्षी भी आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा करमाधाम स्थित बेरहवा जंगल, चंचालनी धाम, डगरनवा पंचायत स्थित गोबरदाहा झरना, काली पहाड़ी, उत्तर वाहिनी, मरकचो स्थित पौधशाला में भी लोग जुटेंगे।

This post has already been read 5023 times!

Sharing this

Related posts