हजारीबाग सहित पूरे देश में हो रही है कनेक्टिविटी की क्रांति : जयंत सिन्हा

हजारीबाग। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन कोच मेंटेनेन्स डिपो का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए दावा किया कि कांग्रेस जो कार्य 60 साल में नहीं कर पाई, भाजपा ने 60 महीने में उसे कर दिखाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे देश में कनेक्टिविटी की क्रांति हुई है। इसी दिशा में हजारीबाग रेलवे स्टेशन में कोच मेंटेनेन्स डिपो का निर्माण करवाया जा रहा है। इस डिपो का निर्माण होने पर यहां से एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेन की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एनएच के विस्तार से लेकर हवाई अड्डा के निर्माण का भूमि पूजन करवाया गया है। उन्होंने जल्द ही हजारीबाग से दिल्ली व कोलकाता के लिए ट्रेन मिलने की बात कही। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बिनोद यादव ने कहा कि पिछले चार वर्षों में रेलवे का निवेश चार गुणा बढ़ाया गया है। कोच मेंटेनेन्स डिपो की सुविधा मिलने से मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा प्राप्त होगी। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि अब यहां से दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई के लिए ट्रेन खुलने का सिलसिला प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में धनबाद के एरिया मैनेजर सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 7056 times!

Sharing this

Related posts