नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को इलेक्टोरल बांड पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पार्टी हमेशा से राजनीतिक दलों की फंडिंग में पारदर्शिता की समर्थक रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारतीय जनता पार्टी और उनके धनवान सहयोगियों के बीच बने गठजोड़ की पोल खुल जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा व्यवस्था में पारदर्शिता का वादा करते हुए सरकार में आई थी। अब पार्टी बिल्कुल उल्टा कर रही है। वह सूचना के अधिकार कानून और मुख्य सतर्कता आयोग को कमजोर करने में लगी है। प्रियंका ने कहा कि इससे अब आशा जगी है कि भाजपा अपने राजनीतिक फंडिंग को उजागर करेगी। इससे उनके धनवान सहयोगियों का पता चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले में सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वे इलेक्टोरल बांड के जरिये मिले चंदे की जानकारी निर्वाचन आयोग को दें। जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि ये जानकारी 31 मई तक निर्वाचन आयोग को सीलबंद लिफाफे में दी जाए।
This post has already been read 6870 times!