कोलंबो बम धमाकों में मृतकों का संख्या बढ़कर हुई 310

कोलंबों। श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है जिनमें दस भारतीय भी शामिल हैं। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस सिलसिले में 40 संदिग्धों के गिरफ्तार किया है जिन्हें हिरासत में रखा गया है। गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध श्रीलंकाई नागरिक हैं। समाचार चैनल सीएनएन ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना विदेश दूतों और उच्च्युक्तों से मिलेंगे और उन्हें श्रृंखलाबद्ध धमाकों के बारे में बताएंगे। साथ ही वह इस संकट से उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की भी मांग करेंगे। सरकारी बयान के मुताबिक, देश की खुफिया एजेंसी का मानना है कि स्थानीय आतंकियों के इस हमले के पीछे अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हाथ है, इसलिए इस घटना की जांच में अंतरराष्ट्रीय मदद ला जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि धमाकों में निर्दोष लोगों मौत से पूरा राष्ट्र शोक संतप्त है। उन्होंने कहा कि वह इस मौके पर सेना, पुलिस और डॉक्टरों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए नागरिकों की सुरक्षा के लिए हिम्मत के साथ काम किया। विदित हो कि धमाकों के मद्देनजर श्रीलंका में सोमवार की रात से राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया गया है और बुधवार तक यहां के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। देश में आपातकाल लागू होने से सेना, वायुसेना और नौसेना को युद्धकालीन शक्तियां प्राप्त हो गई हैं।

This post has already been read 6126 times!

Sharing this

Related posts