कांग्रेस प्रदेश समिति और जिला समिति पर दर्ज करूंगा मुकदमा : पंकज तिवारी

रामगढ़। जिले में कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने अपने निष्कासन के बाद कांग्रेस प्रदेश समिति और जिला समिति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान के द्वारा शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जैसे ही पंकज तिवारी के 6 साल के निष्कासन की बात सामने आई, तभी पंकज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति और जिला समिति ने उनपर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया है। जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। इस मुद्दे को लेकर वे प्रदेश समिति और जिला समिति पर 20 लाख की मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। पंकज तिवारी ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वे राजनीति से संंन्यास ले लेंगे। पंकज तिवारी ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत पार्टी से निष्कासित किया गया है। दल के अंदर ही कुछ लोग हजारीबाग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू को हराने में लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन को दरकिनार करते हुए पैसे पर रखे हुए लोगों के माध्यम से चुनाव व्यवस्था करवाने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सभी तरह के अभाव के बीच में भी पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पंकज तिवारी ने कहा कि मुझे किसी भी कीमत पर जिलाध्यक्ष पद से निष्कासित नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभीतक उन्हें निष्कासन की सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ धांधली का भी आरोप लगाया है।

This post has already been read 5829 times!

Sharing this

Related posts