BSNL का नया प्लान, 96 रुपये में करें 6 महीनें अनलिमिटेड काॅलिंग

नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से टेलिकाॅम इंडस्ट्री में बढ़ती तेजी ने रिलायंस जियेा (Reliance Jio) को छोड़कर सभी कंपनियों को अपने प्लांस को बदलना पड़ा है। इसके पीछे जियो के छोटे पैक बड़ा धमाल है। लेकिन एयरटेल (Airtel-Vodafone0और वोडाफोन ने भी काफी हद तक जियो का सामना करने की कोशिश की है, लेकिन अब भारत संचार निगम लिमिटेड ने सभी की मुश्कििलों को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल (BSNL) ने अब यूजर्स को सस्ते दामों पर अधिक बेनिफिट देने वाले प्लांस को बाजार में उतार दिया है। जिससे बाजार में मुकाबला रोचक हेा गया है। कल तक जो यूजर बीएसएनएल को यह कहकर छेाड़ देते थे कि प्लांस मंहगे है वेा आज एक बार फिर सेाचने को मजबर हो रहे है। बीएसएनएल ने सबसे पहले इन आॅफर को चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में एक नया सस्ता प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस पैक की कीम 96 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने 2.2जीबी अतिरिक्त डेटा देने वाले बंपर आॅफर वैधता को भी अक्टूबर 2019 तक बढ़ा दिया है।

Vasantham Gold –PV 96 : आॅफर पैक की कीमत 96 रुपये और इसकी वैधता 180 दिन यानी पूरे 6 माह रखी गई है। 5 जुलाई 2019 से शुरु हुए इस प्लान को 90 दिनेां के प्रमोशनल पीरियड में आॅफर किया जा रहा है। इस प्लान को सबस्क्राइब करने वाले यूजर्स को अनलिमिटे लेाकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा दी गई है। इसमें दिल्ली और मुंबई सर्किल में रोमिंग की सुविधा नही दी गई है। इस प्लान में 100 एसएमएस की सुविधा निःशुल्क दी गई है। यूजर्स को यह सेवा केवल 21 दिनेा के लिए मिलेंगे। इस प्लान को सबस्क्राइब करने के लिए यूजर्स को सेल्फ केयर कीवर्ड PLAN VOICE96 लिखकर 123 पर भेजना होगा।

This post has already been read 19229 times!

Sharing this

Related posts