काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बदखशान प्रांत के वरदोज जिले में शनिवार को विस्फोट होने से चार आतंकियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि विद्रोहियों का एक संगठन वरदोज जिले के तिरगारन इलाके में सड़क पर विस्फोटक सुरंग बिछा रहे थे, जिसके बाद दुर्घटनावश वह फट गई। इस धमाके में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। तालिबान संगठन की ओर से इस घटना से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
This post has already been read 7250 times!