धनबाद। भाजपा उम्मीदवार पीएन सिंह के समर्थन में बोकारो विधायक विरंची नारायण ने शनिवार को धनबाद में पीएन सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने धनबाद भाजपा कार्यालय पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की लहर नहीं सुनामी है । इस सुनामी में कांग्रेस पूरी तरह से मिट जाएगी । विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन है । उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है । कांग्रेस पार्टी सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।
This post has already been read 8660 times!