नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. BJP ने अपने संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र ले आई है, जिसमें उसने न्याय योजना का ऐलान किया है.
. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज के अलावा अन्य बड़े नेता मौजूद हैं. घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 कमेटियों ने संकल्प पत्र बनाने में मदद की. काफी लोगों से बात की गई. इस दस्तावेज में नए भारत के निर्माण के लिए बातें लिखी गई है.
बीजेपी घोषणापत्र जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया, मन की बात कार्यक्रम, 7700 से अधिक सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र बनाया गया है. BJP के चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं.
This post has already been read 8668 times!