अवैध रूप से विस्फोटकों की खेप ले जा रहा बाइक सवार गिरफ्तार

पाकुड़ ।  अवैध रूप से विस्फोटकों की खेप ले जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतागढ़ गाँव के पास की गई।
एसपी सुनील भास्कर के निर्देशानुसार मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार ने छापामारी कर शनिवार को विस्फोटक ले जा रहे अजमाइल शेख को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आजमाइल शेख की तलाशी लेने पर उसकी बाइक की डिक्की से 200 पीस डेटोनेटर, दर्जन भर से अधिक पावर जेल मिला। साथ ही उसके झोले से दो बंडल ब्लास्टिंग वायर भी बरामद किया गया है। आजमाइल शेख इन सभी सामानों को सिमलढाव स्थित नूर स्टोन कंपनी के मालिक फैयाजुद्दीन शेख के यहाँ पहुँचाने जा रहा था। तलाशी के दौरान वह बरामद विस्फोटकों से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। इतना ही नहीं उसके पास बाइक से भी संबंधित कोई कागजात नहीं मिला।   पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पाकुड़ जिले में संचालित पत्थर खदानों में विस्फोट के लिए बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है। खासकर लाइसेंस विहीन पत्थर खदानों में ऐसे विस्फोटकों का उपयोग आम बात है।

This post has already been read 8364 times!

Sharing this

Related posts