सरस्वती पूजा के दिन प्राथमिक और मध्यम विद्यालय खुले रहेंगे

रांची ।      सस्वती पूजा के अवसर पर रविवार को सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे। स्कूलों में पूजा उत्सव के साथ-साथ मिड डे मील का भी संचालन किया जायेगा। इसमें बच्चों को विशिष्ट पकवान दिये जायेंगे। यह बात स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को एक निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 10 और 11 फरवरी को मध्याह्न भोजन संचालन करने का निर्देश दिया है। 11 फरवरी को विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित विद्यालयों और अन्य विद्यालयों में मिड डे मील की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है   । साथ ही परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थी मिड डे मील का गर्म भोजन ग्रहण करने के बाद परीक्षा केंद्र से प्रस्थान करेंगे।

This post has already been read 9551 times!

Sharing this

Related posts