बिहार पंचायत चुनाव : पहले चरण का मतदान आज

पटना : बिहार में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। मतदान के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में भी जुट गया है। राज्‍य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग तैयारी की निगरानी कर रहा है। बताया गया है कि मतगणना अनुमंडल स्‍तर पर होगी। हालांकि, कई जिले में जिलास्‍तर पर एक ही जगह मतगणना की व्‍यवस्‍था की गई है। वहां कोविड गाइडलाइन के अनुपालन पर भी प्रशासन का ध्‍यान है। बता दें कि चुनाव समाप्‍त होने के एक दिन बाद मतगणना कराई जाएगी। पहले चरण का चुनाव समाप्‍त होने के बाद 26 से 28 सितंबर के बीच मतों की गिनती होगी।

और पढ़ें : एक लड़की के साथ 29 लोगों ने किया गैंगरेप, उसका वीडियो बना किया गया ब्लैकमेल

पहले चरण में इन 10 जिलों में होगा चुनाव
बता दें कि पहले चरण में 24 सितंबर को रोहतास जिले के दावथ व संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, गया के बेलागंज व खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव कराया जा रहा है।

इसे भी देखें : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

मतगणना केंद्र की हर गतिविधि होगी लाइव
मतदान के बाद ईवीएम और मतपेटिका को वज्रगृह डिजिटल लाक किया जाएगा। मतगणना के दिन वज्रगृह खुलने से ईवीएम और मतपेटिका को टेबुल तक रखने तक लाइव देखने की व्‍यवस्‍था की गई है। ईवीएम में किस प्रत्‍याशी को कितने मत मिले, यह दिखाना होगा। इसे बड़े स्‍क्रीन पर अधिकारी देखेंगे।

This post has already been read 24882 times!

Sharing this

Related posts