भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर : सिद्धू

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। सिद्धू यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र सरकार की एक भी परियोजनाएं पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विकास कार्यों को लेकर सवालों के घेरे में हैं। सिद्धू ने कहा कि पिछले पांच साल में वाराणसी में गंगा पहले से अधिक मैली हुई हैं। गंगा पर पांच सालों के कार्यकाल में एक बार भी बैठक नहीं हुई। गंगा की सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 40 करोड़ लोगों को स्किल्ड किया जाना था लेकिन सरकार मात्र 40 लाख लोगों को ही प्रशिक्षित कर पाई। इन 40 लाख प्रशिक्षितों में से सिर्फ 6 लाख लोगों को नौकरी मिल पाई है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार है, शिक्षा बजट घटा दिया गया है, किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवालिया लहजे में कहा कि ये कैसा विकास है? इस मौके पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। पित्रोदा ने कहा कि उन्हें राजीव गांधी के साथ काम करने का मौका मिला था। स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के विकास व सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया। ऐसे व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं। इस कारण वो अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।

This post has already been read 8398 times!

Sharing this

Related posts