नई दिल्ली। सटोरियों की कमजोर मांग से बुधवार को वायदा कारोबार में जौ की कीमत 19.50 रुपये गिरकर 1, 840 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गयी। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में मई अनुबंध में डिलिवारी वाला जौ 19.50 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर 1, 840 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। इसमें 4, 520 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, जून डिलिवरी वाले जौ का भाव भी 20.50 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1, 864 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। इसमें 4, 510 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों की लगातार आपूर्ति से स्टॉक बढ़ने और बियर निर्माताओं के सीमित उठाव के बीच हाजिर बाजारों में कमजोर रुख से वायदा कारोबार में जौ के भाव में गिरावट रही।
This post has already been read 6312 times!