BREAKING : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रनों का लक्ष्य, माही से है उम्मीद

रांची : माही के शहर रांची में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है. मैच को लेकर पूरा शहर रोमांचित है. दर्शकों से पूरा शहर खचाखच भरा हुआ है. टॉस जीतकर भारत ने पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया. एक समय भारत का यह निर्णय गलत साबित हो रहा था. ऑस्‍ट्रेलिया ने 30 ओवर में बिना विकेट खोये 185 रन बना चुकी थी और एक बड़ा स्‍कोर की तरफ बढ़ रही थी. मगर कुलदीप यादव ने 31.5 वें ओवर में आरोन फिंच को आउट कर टीम को कुछ राहत पहुंचाई. आरोन फिंच अपने शतक से चूक गये. उसके बाद नियमित अंतराल पर ऑस्‍ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे. उस्‍मान ख्‍वाजा भी अपना श‍तक पूरा करने के बाद 104 रन के स्‍कोर पर बुमराह के शिकार बने. इसके बाद धौनी ने मैक्‍सवेल को रन आउट कर टीम को राहत दिलाई.

मजबूत शुरुआत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने 50 ओवर में 313 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्‍य दिया है. माही के शहर में मैच हो रहा है और माही से लोगों को काफी उम्‍मीदें है. दर्शकों को उम्‍मीद है कि आज भारतीय टीम रांची की धरती पर ऑस्‍ट्रेलिया को हरायेगी. मैच को लेकर दर्शक काफी उत्‍साहित हैं. रांची के दर्शकों के डिसिप्‍लीन की तारीफ डीडी स्‍पॉर्टस के कॉमनटेटर भी कर चुके हैं. कॉमनटेटर ने मैच शुरू होने से पहले कहा कि रांची का क्राउड काफी डिसिप्‍लीनड हैं. हमने इतना डिसिप्‍लीनड क्राउड कही नहीं देखा.

This post has already been read 8513 times!

Sharing this

Related posts