अश्विन ने अपनी हरकत से बता दिया कि वो कैसे इंसान हैं

मोहाली। राजस्थान टीम के कोच पैडी उप्‍टन ने कहा है कि इंडियन टी-20 लीग मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके आर अश्विन ने दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है। लीग के 12 साल के इतिहास में बटलर इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया। टीवी रिप्ले से साफ दिखाई दे रहा था कि अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने से पहले बटलर के क्रीज से बाहर आने का इंतजार किया। उप्‍टन ने कहा, ‘आर अश्विन ने यह हरकत करके बताया कि वह कैसे इंसान हैं।’ उप्‍टन विश्व कप 2011 से पहले भारतीय टीम के मानसिक अनुकूलन कोच थे और अश्विन भी उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल के प्रशंसकों पर छोड़ता हूं कि क्या वे इस तरह की चीजें देखना चाहते हैं। हम क्रिकेट जगत पर आर अश्विन की इस हरकत का आकलन छोड़ते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम खेलने उतरे थे, दर्शकों का मनोरंजन करने और क्रिकेटप्रेमियों के सामने नजीर पेश करने उतरे थे। मुझे खुशी है कि मेरे खिलाड़ी इस कसौटी पर खरे उतरे।’ यह पूछने पर कि अश्विन ने जो किया, वह नियमों के विपरीत नहीं था, उन्होंने कहा कि वैधता और खेलभावना दो अलग मसले हैं। उन्होंने कहा, ‘नियम और खेल भावना दो अलग मसले हैं। मुझे उम्मीद है कि इस लीग के बाकी मैच खेलभावना के दायरे में खेले जाएंगे।’

This post has already been read 6127 times!

Sharing this

Related posts