पाकुड़ । पाकुड़ जिले में पुलिस ने रविवार की देर शाम छापामारी कर पाकुड़ थाना क्षेत्र के भेंड़ापोखर गाँव में अवैध शराब विक्रेता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुनील भाष्कर के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अभयशंकर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की। मौके से अवैध शराब विक्रेता परगना हेम्बरम समेत मौके पर शराब पी रहे ताहरूक शेख,महबूब शेख,महताब शेख तथा सुकूती शेख को भी गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही पुलिस ने मौके से ऑफिसर च्वाइस शराब की कुल 92 बोतलों के अलावा 10 लीटर महुआ शराब भी जप्त की है। गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
This post has already been read 8397 times!