हथियारबंद अपराधियों ने भुजाली के बल पर की 2.58 लाख की डकैती

लोहरदगा।  सेन्हा थाना क्षेत्र के प्रमोद सोनी के घर रविवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने भुजाली के बल पर 2.58 लाख की डकैती कर ली। अपराधियों ने परिजनों के हाथ-पैर बांधकर डकैती को अंजाम दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को लूट के पैसे और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाने में दोनों अपराधियों से पूछताछ हो रही है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा-मुर्की पथ में स्थित प्रमोद सोनी के घर में रविवार सुबह सात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की। सोनी के घर की बाउंड्री फांदकर सात की संख्या में अपराधी उनके घर में प्रवेश कर गए। जिसके बाद प्रमोद सोनी एवं उसकी पत्नी कविता देवी को भुजाली के बल पर दोनों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। 

This post has already been read 9846 times!

Sharing this

Related posts