नई दिल्ली। अभिनेता अर्जुन कपूर और ज्यादा इन्टेंस फिल्में करना चाहते हैं और उनका कहना है कि वह पर्दे पर विभिन्न प्रकार के किरदारों जैसे ठग, गैंगस्टर और पिता के रूप में नजर आना चाहते हैं। अर्जुन ने 2012 में फिल्म ‘इशकजादे’ से अभिनय में आगाज किया था जिसके बाद उन्होंने ‘गुंडे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ जैसी फिल्मों में काम किया। अर्जुन ने यह पूछे जाने पर कि वह आगे क्या करने की इच्छा रखते हैं, उन्होंने बताया, “यह कहना बहुत मुश्किल है कि मैं यह करना चाहता हूं या वह करना चाहता हूं क्योंकि मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं। मुझे एक ठग की भूमिका वाली अच्छी फिल्म करने का मौका नहीं मिला है। मैं एक अच्छी गैंगस्टर फिल्म करना चाहता हूं। मैं एक पिता की भूमिका निभाना चाहता हूं और अपनी उम्र की गहरी प्रेम कहानी वाली फिल्म करना पसंद करूंगा। मैं इस समय 33 प्लस हूं..थोड़ी ज्यादा इंटेन्स।”अर्जुन इन दिनों आगामी फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी कर रहे हैं और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में नजर आएंगे।
This post has already been read 8134 times!