गुमला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शषि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 संबंधी जानकारी मीडिया प्रतिनिधियोंध्कर्मियों को दिया। प्रेस वार्ता के दौरान श्री रंजन ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 का लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को चैथा चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया नामांकन प्रक्रिया 07 को रविवार एवं 08 अप्रैल को सरहुल पर्व होने की वजह से उक्त दोनों दिनों को छोड़कर शेष दिनों में 09 अप्रैल तक नामांकन की जा सकती है। वही 10 अप्रैल को अभ्यर्थियों का स्क्रूटनी एवं 12 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापसी कर सकते है। उन्होंने बताया नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याषी के साथ एक प्रस्तावक व अन्य तीन व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में नामांकन के लिए प्रवेश करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जाने वाले रास्ते में लगाएं गए बैरिकेटिंग के अंदर तीन वाहनों से अधिक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। *श्री रंजन ने बताया नामांकन प्रपत्र भरते समय सभी काॅलम में यथावाँछित प्रविष्टि की जानी हैए किसी भी काॅलम को रिक्त नहीं रखना है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के आवेदक मतदाता सूची से संबंधित सूचना निरपवाद रूप से नामांकन प्रपत्र में प्रविष्टि करेंगे। अवाँछित अथवा अप्रासंगिक स्तंभ को भरने में शून्य का प्रयोग यथोचित होगा। संसदीय क्षेत्र के बाहर वाले अभ्यर्थी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सत्यापित मतदाता सूची के साथ यथावत भरा हुआ नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करेंगे। परंतु प्रस्तावक के मामलों में यह आवश्यक है कि वह इसी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का होना चाहिए। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए 01 एवं अन्यों के लिए 10 प्रस्तावक का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया निर्वाचन प्रत्याशी का न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होना अनिवार्य है तथा यह भी आवश्यक है कि वह भारत सरकारध्राज्य सरकार के किसी लाभ वाले पर वर्तमान में आसीन न हो।*प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषणए डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अलीए नोडल पदाधिकारी सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँवए सहायक जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अंकिता द्विवेदीए प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिध्कर्मी व अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।
This post has already been read 9497 times!