कोलंबो। कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगाडा शहर में मजिस्ट्रेट आदालत के पीछे गुरुवार को एक खाली प्लाट में एक धमाका हुआ है। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रवक्ता रुवन गुमासेकरा ने बताया कि अदालत के पीछे धमाका हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह धमाका हाल के धमाकों की तरह नहीं था। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में 359 लोगों की जान चली गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 34 विदेशी नागरिक शामिल हैं, जिनमे 10 भारतीय भी थे।
This post has already been read 7751 times!