अनंत राज इंडस्ट्रीज को 646 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

मुंबई ।  अनंत राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है| इसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14.59 करोड़ रुपये रहा है| पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 132.75 करोड़ रुपये रही है| पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 112.61 करोड़ रुपये की सकल आय हुई थी।
अनंत राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम भी घोषित किया गया है। 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 15.77 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल 16.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 142.67 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 122.29 करोड़ रुपये रही थी। पिछले वित्त वर्ष 31 मार्च 2018 को कंपनी 529.32 करोड़ रुपये की टोटल आय हुई थी।

This post has already been read 6126 times!

Sharing this

Related posts