पाकुड़ से अमित शाह की हुंकार, अबकी बार मोदी सरकार

पाकुड़। जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में भाजपा का विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस विशाल जनसभा एवं चुनावी जन सभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल जनसभा का सम्बोधित किये। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पुष्प गुच्छे देकर स्वागत कर मोदी मोदी के नारे भी लगाए। अमित शाह मंच में आते ही लोगों को हाथ जोड़ कर अभिनंदन किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशल जनसभा में उपस्थित लोगों को कहा की आप इस चिलचिलाती धुप में मेरा स्वागत किये इसके लिए में आप सभी महिला पुरुष नवजवानों का धन्यवाद देता हूँ। इस विशाल जन सभा में अमित शाह ने कहा की इस राजमहल लोकसभा में आपके भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को इस वोट देकर विजय बनाये और राज्य एवं राजमहल लोकसभा का विकास करने का मौका दे। श्री शाह ने कहा की इस झारखंड में भाजपा की सरकार ने विकास की नदियां बिछा दिया है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या योजना, उज्वलला योजना के तहत ग्रामीणों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा के लिए ग्रामीणों केलिए पानी, बिजली, सड़क आदि समस्या का समाधान किया गया है। श्री अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथे लेते हुए कहा की इस पार्टी ने यहां की भोलीभाली जनताओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। यहां की जनताओं को संथाल पहाड़िया को एक दूसरे को लड़ाने का काम किया है। शाह ने कहा की अगर विकास झारखण्ड का विकास चाहते है तो इस फिर भाजपा को जिताएं अमित शाह ने महागठबंध्न के पार्टी कांग्रेस को निशाने में लेते कहा की में पूछना चाहता हूँ की 55 साल की शासन कल में देश के लिए क्या विकास किया। अगर विकास देखनी है तो सिर्फ पांच साल की मोदी का सरकार में हुआ है। पुलवामा में आंतकी हमले में कांग्रेस के राहुल बाबा पाकिस्तान का साथ देने का काम किया है. राहुल के कहा था की पाकिस्तान में हमला नहीं बातचीत में समाधान हो सकता है. मौके मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है की झारखंड में कोई भी आदमी गरीब ना रहें। वह सभी गरीब आदमी एक अच्छी जिन्दगी जिये। यही मेरा सपना है. और में इस हरहाल में पूरा कर के ही रहूंगा। मंच का संचालन केंद्रीय समिति सदस्य बबलू भगत ने किये। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, विधायक अंनत ओझा, राजकुमार पहन, मिस्फिका हसन, बाबूधन मुर्मू, रेणुका मुर्मू, देवीधन टुडू सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या ग्रामीण मौजूद थे. लिट्टीपाड़ा हिरणपुर में आयोजित अमित शाह के प्रोग्राम के लिए शनिवार को प्रखंड के विजय माजी स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से पहुंचे और उनका स्वागत भाजपा नेता दानिय किस्कू, राम मंडल, लखींद्र मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने माला पहनाकर कियेऔर साथ ही उनके बाद मुख्यमंत्री हिरणपुर आयोजित सभा के लिए रवाना होगी।

This post has already been read 8959 times!

Sharing this

Related posts