राजनीतिक दल के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों को आयोजित लेखा जांच आय-व्यय का जांच सुनिश्चित करें: उपयुक्त

गोड्डा। समाहरणालय के सभागार में लेखा जाँच संधारण हेतु सभी राजनैतिक दलों के साथ आयोजित कार्यशाला में 03गोड्डा में निर्धारित तिथियों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह – उपायुक्त महोदय किरण कुमारी पासी एवं लेखा जाँच-व्यय प्रेक्षक के उपस्तिथि में किया गया। उपायुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि राजनीतिक दल के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों को आयोजित लेखा जांच आय-व्यय का जांच संधारण हिसाब देना उनका जवाबदेही है ।सूचना देने के बावजूद अगर लापरवाही बरती जा रही है तो उससे संपर्क कर निर्धारित तिथियों में अपना आय-व्यय संधारण सुनिश्चित करावे। अन्यथा उनके विरुद्ध निर्देशित चुनाव आयोग द्वारा विधिवत कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित कार्यशाला मे व्यय प्रेक्षक सी०महेश्वरम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आप को दी जाने वाली सभी सुविधाओं से आप सभी अवगत होंगे ।सुविधा एप के माध्यम से सुविधा की ऑनलाइन मंजूरी लेने का प्रावधान है आप सभी ऑनलाइन मंजूरी लेके ही कोई भी कार्यक्रम करें और आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका पूरा ध्यान रखें।
चुनाव के दौरान किसी भी तरह का भुगतान प्रत्याशी बैंक के माध्यम से ही करें। जिस प्रत्याशी का चुनाव के दौरान एक भी रुपया खर्च नही हुआ हो उनको भी लेखा जाँच-व्यय कराना अनिवार्य है।चुनाव आयुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सी०महेश्वरम एवं श्री महेश पाटिल ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव के दौरान खर्च करने वाले पैसे को सर्वप्रथम बैंक में जमा कर दें तथा जरूरत के अनुसार चेक तथा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से खर्च करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी एक व्यक्ति को पूरे चुनाव के दौरान 10 हजार रुपए से अधिक नगद राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भुगतान किए गए राशि का वाउचर होना अनिवार्य है। वाउचर पर खर्च किए गए राशि के प्रयोजन का पूरा विवरण रहे। नॉमिनेशन से पूर्व भी किए गए खर्च का विवरण व्यय पंजी में संधारित करें।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर व्यय पंजी भरने में किसी प्रकार की परेशानी आती हो, तो व्यय कोषांग पहुंचकर उपस्थित कर्मियों से सहयोग ले सकते हैं।
व्यय प्रेक्षक श्री सी०महेश्वरम के द्वारा बताया गया कि मतगणना के दिन भी अगर किसी प्रत्याशी द्वारा पंडाल या किसी अन्य प्रकार की व्यवस्था की जाती है तो वह भी व्यय पंजी में अंकित किया जाय। उन्होंने कहा कि व्यय पंजी के जांच हेतु 07 मई 11मई तथा 16मई की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही मतगणना संपन्न होने के 30 दिन के अंदर सभी प्रत्याशी अपने व्यय पंजी को व्यय कोषांग में अनिवार्य रूप से जमा करें।(11/05/2019 को कुल (11) राजनीतिक अभ्यर्थियों ने अपना आय ब्यय जांच संधारण करवाया गया। जो निम्न है

  1. निशिकांत दुबे– बीजेपी
  2. प्रदीप यादव — जेवीएम
  3. जफर औबेद– बीएसपी
  4. मुरारी कापरी —आम अधिकार मोर्चा
  5. अनूप कुमार सिन्हा— निर्दलीय
  6. जितेंद्र कुमार वर्णवाल— निर्दलीय
  7. के रंगिया— निर्दलीय
  8. वीरेंद्र कुमार— निर्दलीय
  9. महेश कुमार सुमन –निर्दलीय
  10. बजरंगी माहथा– बहुजन मुक्ति पार्टी
  11. आशा मकड़े –पिछड़ा समाज पार्टी

उपायुक्त महोदया ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आपका सहयोग अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। आप और हम सब मिलकर निश्चित रूप से इस चुनाव को पूरे पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएंगे। इस मौके पर उपस्थित- अपर समाहर्ता गोड्डा,ब्यय कोषांग के देवघर एवं गोड्डा के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 8572 times!

Sharing this

Related posts