मोदी पर बनी फिल्म का नया पोस्टर जारी करेंगे अमित शाह

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का नया पोस्टर लांच होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में फिल्म के इस नए पोस्टर को जारी करेंगे। अमित शाह ये पोस्टर 18 मार्च को भाजपा मुख्यालय में जारी करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में अमित शाह का किरदार भी हिस्सा है, जिसे प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी ने निभाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फिल्म के पोस्टर लांच समारोह में फिल्म के प्रमुख कलाकारों के साथ साथ मनोज जोशी भी मौजूद रहेंगे। ये फिल्म का दूसरा नया पोस्टर होगा। जब फिल्म का निर्माण शुरु हुआ था, तो मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस फिल्म के 23 अलग अलग भाषाओं में पोस्टर लांच किए थे।

ये फिल्म अगले महीने, यानी 12 अप्रैल को रिलीज करने की योजना बनाई गई है। सुरेश ओबेराय और संदीप सिंह के साथ आनंद पंडित द्वारा मिलकर बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन ओमांग कुमार ने किया है और विवेक ओबेराय ने फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड और मुंबई में हुई है। फिल्म में जरीना बहाब ने नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का रोल किया है, तो जसोदाबेन के रोल में बरखा सिंह विष्ट नजर आएंगी। बोमन ईरानी ने प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का किरदार निभाया है, तो एक टीवी पत्रकार के रोल में अभिनेता दर्शन कुमार हैं। राजेंद्र गुप्ता, अक्षत जैन और अंजन श्रीवास्तव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

This post has already been read 6927 times!

Sharing this

Related posts