अमित शाह और राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने हनुमान जयंती की दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को हनुमानजी के पावन जन्मोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि ‘संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा’ आपको और आपके परिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं संकटमोचन आप सब के संकट काटें। जय श्री राम … जय हो वीर महावीर हनुमान। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ‘श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि। बरनउं रघुबर विमल जसु, जो दायकु फल चारि॥ बुद्धिहीन तनु जानिकै, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार॥’ सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जयंती की आप सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं। निस्वार्थता, निर्भयता और अद्वितीय भक्ति के प्रतीक भगवान हनुमान हम सभी का भला करें। भाजपा से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने भी हनुमान चालीसा लिखते हुए हुमान जयंती की बधाई दी है।

This post has already been read 7991 times!

Sharing this

Related posts